पंडित जसराज पर बोलीं आशा भोसले, मैंने बड़ा भाई खोया

पंडित जसराज पर बोलीं आशा भोसले, मैंने बड़ा भाई खोया

IANS News
Update: 2020-08-17 18:30 GMT
पंडित जसराज पर बोलीं आशा भोसले, मैंने बड़ा भाई खोया

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज गायिका आशा भोसले प्रतिष्ठित भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दुखी हैं। संगीत मरतड का सोमवार को अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

आशा भोसले ने याद करते हुए लिखा, मैं पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं। मैंने ऐसे व्यक्ति को खोया जो मेरे लिए बेहद प्रिय थे। मैंने एक बड़े भाई को खो दिया है। संगीत का सूरज डूब गया। वह बहुत अच्छे गायक थे, हम एक दूसरे को काफी समय से जानते थे, यहां तक कि उनके शादी के पहले से। वह मेरी बहुत प्रशंसा करते थे और वे हमेशा कहते थे, मैं तुम्हें गाना सिखाऊंगा।

उन्होंने कहा, उन दिनों की बात है, जब मैंने अमेरिका में उनके शास्त्रीय स्कूल का दौरा किया था, जहां वह कई टैलेंट्स को संगीत सिखाते थे। मुझे याद है कि मैं कैसे उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहती थी।

भोसले ने अमेरिका ट्रिप को याद किया जब वह पंडित जसराज से मिली थीं।

उन्होंने कहा, उसी ट्रिप में हम दोनों साथ में डिनर करने गए थे, जसराज जी शुद्ध शाकाहारी थे, वे स्वास्थ्य कारणों से मुझे भी शाकाहारी बनने का अनुरोध करते रहे। मैं हमेशा उनके बचपना को याद करूंगी।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News