कॉमेडी शोज सकारात्मकता लाते हैं : श्रमण जैन

कॉमेडी शोज सकारात्मकता लाते हैं : श्रमण जैन

IANS News
Update: 2020-07-08 07:00 GMT
कॉमेडी शोज सकारात्मकता लाते हैं : श्रमण जैन
हाईलाइट
  • कॉमेडी शोज सकारात्मकता लाते हैं : श्रमण जैन

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। सास बिना ससुराल और अदालत जैसे कार्यक्रमों में अपने निभाए किरदारों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता श्रमण जैन, हर्ष लिम्बाचिया की फनहित में जारी के कलाकारों में शामिल हुए हैं। अभिनेता का मानना है कि कॉमेडी शोज अपने साथ खूब सारी सकारात्मकता लेकर आते हैं, खासकर इस तरह की किसी मुश्किल घड़ी में इनसे सकारात्मकता का संचार होता है।

शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, इसके शीर्षक से बयां होता है कि कार्यक्रम जनता और उनके मनोरंजन के लिए है। इसमें शामिल मस्ती-मजाक से दर्शकों को हंसी आएगी। इस वक्त जारी कोरोना की घड़ी में इससे राहत मिलेगी। कॉमेडी शोज खूब सारी सकारात्मकता लेकर आते हैं जिससे लोगों को अपनी चिंताओं को भूलाने में मदद मिलती है।

श्रमण के मुताबिक सुनील ग्रोवर और भारती सिंह कमाल के कॉमेडियंस हैं, लेकिन सुमीत राघवन हमेशा से उनके पसंदीदा कलाकार रहे हैं। श्रमण उनके बारे में कहते हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। साराभाई वर्सेज साराभाई में उन्होंने काफी शानदार काम किया है। मैं इस तरह के किसी कार्यक्रम को निश्चित रूप पर करना चाहूंगा।

Tags:    

Similar News