'पुल' ऐसा जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

'पुल' ऐसा जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-08 08:27 GMT
'पुल' ऐसा जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

टीम डिजिटल.नई दिल्ली. आपने पुल तो देखे ही होंगे और पार भी किए होंगे, लेकिन दुनिया में कई ऐसे भी पुल हैं, जिन्हें हम और आप पार करने घबरा जाएंगे.अच्छे और अनुभवी ड्राइवर तक इन पर फूंक-फूंककर कदम रखेंगे.जापान में ऐसा ही एक खतरनाक पुल है. नाम है एशिमा ओहाशी ( Eshima Ohashi). यह जापान का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक पुल माना जाता है. झूले की आकृति वाला यह पुल नाकौमी झील के आगे है. यह मैटसू और सकाईमिनाटो शहर को आपस में जोड़ता है. दो लेने वाला पुल 1.7 किलोमीटर लंबा और 11.4 मीटर चौड़ा है.

आपको बता दे कि दुनिया का सबसे खतरनाक पुल चीन में है. इसके सिधुई नदी के पुल के नाम से जाना जाता है. यह शंघाई और चेनेडो को जोड़ता है जबकि दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक पुल फ्रांस के मिलाऊ वियाडक्ट में है.

 

Similar News