फराह, विकास ने इन महिलाओं के लिए किया सैनिटरी नैपकिन का बंदोबस्त

फराह, विकास ने इन महिलाओं के लिए किया सैनिटरी नैपकिन का बंदोबस्त

IANS News
Update: 2020-05-20 15:30 GMT
फराह, विकास ने इन महिलाओं के लिए किया सैनिटरी नैपकिन का बंदोबस्त

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार फराह खान कुंदर और शेफ विकास खन्ना की तरफ से महिला प्रवासी मजदूरों को 72,000 सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जाएगा।

फराह फिलहाल मुंबई में हैं और विकास न्यूयॉर्क में हैं। इस पहल में साथ शामिल होने से पहले दोनों ने आपस में बातचीत की और फिर इस निर्णय को लिया गया।

इस पहल के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, अनिश्चितता और तनाव की इस घड़ी में, यह जानकर बेहद अच्छा लगता है कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुद से पहले दूसरों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हैं। मुझे विकास पर बेहद गर्व है, जो न्यूयॉर्क से चैरिटी से संबधित काम की देखरेख कर रहे हैं।

महिलाओं को सेनिटरी पैड देते वक्त सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News