धरती से स्पेस को देखना हो तो देखें Google Maps का Street View

धरती से स्पेस को देखना हो तो देखें Google Maps का Street View

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-21 18:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब Google अपने फीचर पर लोगों को International Space Station का Google Maps के Street View अनुभव कराने का काम करेगा।
Google ने कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एस्ट्रोनॉट थॉमस पेस्कयूएट ने International Space  Station पर छह माह का वक्त गुजारा और जीरो ग्रैविटी में Street View की तस्वीरें लीं। अब यह तस्वीरें आम लोगों के लिए मौजूद हैं, जो उन्हें किसी अंतरिक्ष यान के भीतर खोज करने या रास्ता देखने का अनुभव कराएंगी।

Google और ESA द्वारा की जाने वाली पहली पहल International Space Station की अंदरूनी तस्वीरों को दिखाती है और यूजर को यह अनुभव करवाती है कि आप SPACE से पृथ्वी कैसी दिख रही है। Street View इमेजरी छोटी डॉट्स के साथ है। एस्ट्रोनॉट ने कहा कि "International Space  Station पर सड़क का View लाने के बारे में मैं बहुत उत्साहित हूं और यह अंतरिक्ष में होने के अविश्वसनीय अनुभव का अनुभव करने के लिए सभी के लिए शानदार अवसर होगा। 

 

 

Similar News