गुरिंदर चड्ढा की सीरीज सीकर एक भारतीय गुरु के बारे में

गुरिंदर चड्ढा की सीरीज सीकर एक भारतीय गुरु के बारे में

IANS News
Update: 2020-06-29 12:30 GMT
गुरिंदर चड्ढा की सीरीज सीकर एक भारतीय गुरु के बारे में

नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा एक ड्रामा सीरीज को बनाने के काम में जुटी हुई हैं, जो एक भारतीय गुरु के छोटे से गांव से लेकर विश्व मंच तक के सफर पर आधारित होगी।

सीरीज का शीर्षक सीकर है, जिसमें एक ऐसे शख्स के सफर को दर्शाया जाएगा जो नेक इरादों के साथ अपनी शुरुआत करता है और धीरे-धीरे दुनिया भर में अपना नाम कमाता है। एक छोटे से आश्रम को साम्राज्य में तब्दील होते हुए भी इसमें दिखाया जाएगा, हालांकि बाद में इतना सब कुछ संभाल पाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है।

इसमें कई अलग-अलग तरह के किरदार होंगे, जिनमें कई सारी परतें होंगी। सीरीज के विकास पर फिलहाल काम जारी है और दिग्गज लेखक इसकी कहानी को स्थापित करने के काम में जुटे हुए हैं। सीरीज में इंटरनेशनल और भारतीय कलाकार दोनों शामिल होंगे और इसे भारत सहित दुनिया के भिन्न स्थानों पर फिल्माया जाएगा।

गुरिंदार चड्ढा इस पर कहती हैं, एक अंतर्राष्ट्रीय निर्देशक व निर्माता होने के नाते मैं मूल, महत्वाकांक्षी, बॉर्डर-क्रॉस ड्रामा सीरीज के लिए भारतीय और वैश्विक दर्शकों की उत्सुकता से अवगत हूं।

Tags:    

Similar News