एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का 78 साल की उम्र में निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का 78 साल की उम्र में निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-12 08:39 GMT
एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का 78 साल की उम्र में निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रॉबर्ट फॉर्सटर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार वे पिछले कुछ समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर ने आज यानी 12 अक्टूबर को अपने घर में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 

अपने फिल्मी कॅरियर में रॉर्बट 100 से ज्यादा फिल्म और टेलीविजन सीरीज में काम कर चुके हैं। उन्होंने 1967 में आई फिल्म "रिफलेक्शंस इन अ गोल्डन आई" से फिल्मों में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मर्लन ब्रांडो और एलिजाबेथ टेलर जैसे कलाकार थे। वे हालही में एक एक्शन ड्रामा फिल्म में दिखाई दिए थे। 

न्यूयॉर्क में जन्में रॉबर्ट रिफलेक्शन इन ए गोल्डन आई, द स्टॉकिंग मून, जस्टिन, मीडियम कूल, कवर मी बेव, पीसेज ऑफ ड्रीम, द डॉन इज डेड, स्टंट्स, हॉलीवुड हैरी, डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी, इन बिटविन, कवर स्टोरी, कमिटेड, गन्स एंड लिपस्टिक, अंकल सैम, सुपरनोवा, रेयर विंडो, क्लीनर, द ट्राइल जैसी फिल्में कर चुके हैं।

रॉबर्ट के​ निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड के लोग बहुत दुखी हैं। उनके फैंस भी उनके निधन पर शोक जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए मैसेज कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News