फोन बूथ में मुझे कुछ अलग करने को मिला : ईशान खट्टर

फोन बूथ में मुझे कुछ अलग करने को मिला : ईशान खट्टर

IANS News
Update: 2020-09-25 13:30 GMT
फोन बूथ में मुझे कुछ अलग करने को मिला : ईशान खट्टर
हाईलाइट
  • फोन बूथ में मुझे कुछ अलग करने को मिला : ईशान खट्टर

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। ईशान खट्टर फिल्म फोन बूथ के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और इसके लिए वह बेहद रोमांचित भी हैं।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, बेशक मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं और साथ ही सिद्धांत (चतुर्वेदी) के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित भी हूं, जो कि मेरे दोस्त हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ ऐसी थी, जिसके चलते मैंने इसके लिए हांमी भर दी।

फोन बूथ एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान जैसे कलाकार हैं।

वह आगे फिल्म को लेकर कहते हैं, यह एक लाफ रॉइट (हंसाने-गुदगुदाने वाली, मजेदार) फिल्म है। हॉरर कॉमेडी पर पहले भी फिल्में बनी हैं, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही मजेदार फिल्म है। फिल्म में आपको बिल्कुल भी बोरियत नहीं होगी, कहानी में मोड़ आते रहेंगे। इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है और यह शुरू से लेकर अंत तक आपको गुदगुदाती रहेगी।

अभिनेता ने आगे कहा, यह पहली दफा है, जब मैं कॉमेडी शैली में काम कर रहा हूं और मैं इसलिए उत्साहित हूं क्योंकि मुझे ऐसा पहले कभी करने का मौका नहीं मिला है।

उन्होंने आगे कहा, इससे मुझे खुद को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार के तौर पर, पहले से कुछ अलग करूंगा। मुझे ऐसी ही किसी चीज की तलाश थी। गंभीर भूमिकाएं मैं निभा चुका हूं, अब कुछ नया करने की बारी है।

एएसएन/आरएचए

Tags:    

Similar News