महिलाओं को पर्दे पर साथ में काम करते देखना जरूरी : नाओमी स्कॉट

महिलाओं को पर्दे पर साथ में काम करते देखना जरूरी : नाओमी स्कॉट

IANS News
Update: 2020-07-09 07:30 GMT
महिलाओं को पर्दे पर साथ में काम करते देखना जरूरी : नाओमी स्कॉट
हाईलाइट
  • महिलाओं को पर्दे पर साथ में काम करते देखना जरूरी : नाओमी स्कॉट

लॉस एंजेलिस, 9 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री नाओमी स्कॉट का कहना है कि महिलाओं को पर्दे पर एक टीम के रूप में साथ में मिलकर काम करते देखना जरूरी है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पर्दे पर महिलाओं को साथ में आकर एक टीम के रूप में समस्याओं को सुलझाते हुए देखना जरूरी है क्योंकि महिलाएं हर रोज यही करती हैं।

इसी बात ने एक नए परिप्रेक्ष्य के साथ चार्लीज एंजल्स के हालिया संस्करण को उनके लिए महत्वपूर्ण बना दिया। एलिजाबेथ बैंक्स के निर्देशन में बनी इस परियोजना में स्कॉट के साथ क्रिस्टन स्टीवर्ट और एला बलिंस्का भी शामिल हैं।

चार्लीज एंजल्स इसी नाम से बनी मशहूर टेलीविजन सीरीज पर आधारित है और यह साल 2000 व 2003 में आई इसी फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। पिछले साल रिलीज हुई रीबूट को एंड पिक्च र्स में प्रसारित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News