Kangana Vs Kunal: कंगना रनौत के निशाने पर आए कॉमेडियन कुणाल कामरा, बता दिया मूर्ख इंसान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Kangana Vs Kunal: कंगना रनौत के निशाने पर आए कॉमेडियन कुणाल कामरा, बता दिया मूर्ख इंसान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-16 14:06 GMT
Kangana Vs Kunal: कंगना रनौत के निशाने पर आए कॉमेडियन कुणाल कामरा, बता दिया मूर्ख इंसान, जानिए क्या है पूरा मामला?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकसर विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, नेपोटिज्म की धुर विरोधी कंगना ने हाल ही में ट्वीट करके बॉलीवुड की सच्चाई फैन्स के आगे रखी थी। इस ट्वीट पर कुणाल कामरा ने कंगना पर चुटकी लेते हुए उनकी तुलना आध्यात्मिक गुरु सदगुरू से कर दी। कंगना को कुणाल का ऐसा करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कुणाल को मूर्ख बता दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?
-सबसे पहले कंगना ने ट्वीट कर कहा था, शो बिजनेस पूरी तरह जहरीला है, यह दुनिया को यकीन दिलाता है कि रोशनी और कैमरे की दुनिया किसी की जिंदगी चलाने और उसे वैकल्पिक वास्तविकता में यकीन करने देती है, उनका खुद का एक छोटा सा बुलबुला, इस आभासीपन को महसूस करने के लिए आध्यात्मिक तौर पर बहुत मजबूत होने की जरूरत है। इस पर कुणाल कामरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की तुलना आध्यात्मिक गुरु सदगुरू से कर दी। 

-इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा- इनके जैसे कई बेवकूफ मेरे संघर्ष, मेरी आध्यात्मिक यात्रा, मेरी सफलता को किसी शक्तिशाली इंसान के क्रेडिट में देना चाहते हैं। लेकिन इन्हें ये कब समझ आएगा कि मैं अपने आप में सशक्त हूं, अपने उसूलों पर जिदंगी जीती हूं, खुद लड़ती हूं। कुणाल ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मैं सोच रहा हूं कि आपके जैसी मजबूत महिलाएं वाई - सुरक्षा कैसे पा सकती हैं, जहां पुरुष आपकी शर्तों पर जीवन जीने के लिए आपकी रक्षा कर रहे हैं ...

-कुणाल के इस जवाब के बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया और कहा, लोकतंत्र में क्रांतिकारी आवाज की रक्षा करना संविधान का कर्तव्य है। इस मामले में आप गौरवशाली लोकतंत्र के दो पहलुओं को देखते हैं "प्रोटेक्टर" और "प्रोटेक्टेड"। आप इनमें से एक भी नहीं बन पाएंगे। कुछ ऐसा बनिए जो देश के लिए मायने रखें।" कुणाल ने इसका जवाब देते हुए कहा-

क्रांतिकारी की नई परिभाषा -

1) करण जौहर को बेवकूफ कहें

2) किसी एक राज्य की सरकार पर चुनिंदा हमले करें

3) आध्यात्मिक गहराई के लिए जग्गा का हग्गा कंज्यूम करें

4) जॉइन द "कास्टलेस" अपर-कास्ट कास्टियस्ट ट्राइब

और भी दुख है जमाने में BJP की मोहब्बद के सिवा ...

Tags:    

Similar News