सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी : मिथिला पालकर

सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी : मिथिला पालकर

IANS News
Update: 2019-07-27 12:00 GMT
सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी : मिथिला पालकर
हाईलाइट
  • मिथिला का कहना है कि वह एक मेहनती इंसान हैं और उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसका श्रेय वह भाग्य को नहीं देंगी
  • कारवां और चॉपस्टिक्स में अपने किरदार से अभिनेत्री मिथिला पालकर ने काफी कम समय में ही खुद को साबित कर दिखाया है

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कारवां और चॉपस्टिक्स में अपने किरदार से अभिनेत्री मिथिला पालकर ने काफी कम समय में ही खुद को साबित कर दिखाया है। मिथिला का कहना है कि वह एक मेहनती इंसान हैं और उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसका श्रेय वह भाग्य को नहीं देंगी।

फिल्मों के अलावा मिथिला ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। गर्ल इन द सिटी, ऑफिशियल चुक्यगिरी जैसी वेब सीरीज के साथ ही साथ लिटिल थिग्ंस के दो सीजन्स में भी मिथिला ने अपने बेहतर अभिनय का प्रदर्शन किया है।

इतनी कम उम्र में इन सारी उपलब्धियों को हासिल करने की बात पर मिथिला ने कहा, मैं सब चीजों का श्रेय किस्मत को नहीं दूंगी। मुझे लगता है कि मैं बेहद मेहनती हूं और किसी भी काम के लिए मेहनत करने से नहीं चूकती।

मिथिला का यह भी कहना है, एक कलाकार होने के नाते मैं किसी भी उद्योग में काम करने को तैयार हूं चाहे वह बॉलीवुड, हॉलीवुड, डिजिटल प्लेटफॉर्म, दक्षिण भारतीय फिल्में या बंगाली फिल्में ही क्यों न हो। जहां अच्छा काम मिलेगा, मैं वहां जाऊंगी।

हालांकि, मिथिला का यह भी कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म उन्हें एक्सपेरीमेंट करने का मौका देता है।

फरवरी 2018 में फोर्ब्स इंडिया ने 30 साल से कम उम्र की सफल व्यक्तियों की वार्षिक सूची में मिथिला पालकर को भी शामिल किया था।

--आईएएनएस

Similar News