करण ओबेरॉय के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस पूजा बेदी, कहा- करण सबसे अच्छे शख्स हैं

करण ओबेरॉय के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस पूजा बेदी, कहा- करण सबसे अच्छे शख्स हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-08 05:28 GMT
करण ओबेरॉय के सपोर्ट में आई एक्ट्रेस पूजा बेदी, कहा- करण सबसे अच्छे शख्स हैं

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टीवी एक्टर करण ओबेरॉय इस वक्त मुम्बई पुलिस की गिरफ्त में हैं। उन पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। इस मामले में एक्ट्रेस पूजा बेदी करण के सपोर्ट में आई। पूजा ने करण का सपोर्ट करते हुए कहा कि "करण सबसे अच्छे, सबसे शालीन और सबसे दयालू शख्स हैं जिन्हें मैं जानती हूं। इसलिए आरोप लगाने वाली महिला से सवाल किए जाने चाहिए क्योंकि उसके तथ्य और उसका बयान पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं।

पूजा बेदी ने कहा कि "कई महिलाएं अपने अधिकारों का बेजा इस्तेमाल करती हैं और पुरुषों पर झूठे आरोप लगा देती हैं।" पूजा ने पूछा, "यदि कोई महिला किसी पुरुष को आतंकित करने के लिए उस पर झूठे आरोप लगा रही है तो उसे सजा देने के लिए क्या किया जाना चाहिए?" बता दें कि पूजा पहली महिला एक्ट्रेस हैं जो खुलकर करण के समर्थन में सामने आई हैं।

बता दें करण ओबेरॉय इस समय मुम्बई पुलिस की हिरासत में हैं। सोमवार (6 मई) के दिन करण ओबेरॉय को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान वे फूट फूट कर रोने लगे। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा "शुरू में मैंने उनसे फ्लर्ट किया था लेकिन तब मैं सिंगल था। उस महिला ने मुझे बताया कि उसके पिता उसके साथ मारपीट करते थे और इसलिए मुझे उससे सहानुभूति थी। हमारे बीच कोई रिलेशनशिप नहीं थी और न ही हमारे बीच सेक्स हुआ। मैंने उन्हें हर जगह से ब्लॉक किया है। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मेरा घर संभालना चाहती हैं और यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। मुंबई में मेरे 2 घर हैं और उनमें से कोई भी गिरवी नहीं है। मैंने अपने घर का सामान खरीदने के लिए उन्हें पैसे भी दिए थे। उधार देने का उनका दावा गलत है। बाद में मैंने गार्ड से भी कह दिया कि यह महिला मेरे घर पर नहीं आनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपनी कलाई काट कर भी मुझे धमकी थी। मैंने कभी भी किसी महिला का अपमान नहीं किया है, लेकिन यह सामान्य नहीं है, यहां पर तो मैं ही पीड़ित हूं। मैं इस महिला के साथ किसी तरह की रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं।" करण को 9 मई तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा। 

Tags:    

Similar News