ऋषि कपूर का राहुल पर पलटवार, कहा- गुंडागर्दी से नहीं मिलती इज्जत

ऋषि कपूर का राहुल पर पलटवार, कहा- गुंडागर्दी से नहीं मिलती इज्जत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-13 10:38 GMT
ऋषि कपूर का राहुल पर पलटवार, कहा- गुंडागर्दी से नहीं मिलती इज्जत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन पहले अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। यहां उन्होंने वंशवाद को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर राहुल गांधी पर आगबबूला हो गए है। ऋषि कपूर ने राहुल गांधी पर भड़कते हुए लगातार तीन ट्वीट कर दिए। इन ट्वीट्स में उन्होंने राहुल को खरी-खरी सुनाई तो साथ ही नसीहत भी दे डाली।

देखिए क्या क्या कहा ऋषि कपूर ने...
पहला ट्वीट
"Rahul Gandhi.In the 106 years of Indian cinema of India, Kapoor"s contribution is 90 years. And each generation is chosen by public on merit"
"राहुल गांधी, 106 साल पुराने भारतीय सिनेमा में कपूर खानदान के लोगों ने 90 साल का सहयोग दिया है। यही नही, कपूरों को हर जनरेशन ने प्राथमिकता से चुना भी है।"

दूसरा ट्वीट
"By God"s grace we are in 4 generations.Prithviraj Kapoor.Raj Kapoor.Randhir Kapoor.Ranbir Kapoor-Males.Besides all others. You see otherwise"
"भगवान की कृपा से हम लगातार चार पीढ़ियों से लोगों के बीच हैं। इसमें पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, रणबीर कपूर हैं। आप इन सबके अलावा क्या देख रहे हैं।"

तीसरा ट्वीट
"So don"t bullshit people on "Dynasty" You have to earn people"s respect and love through hard work not zabardasti and gundagardi."
"आप वंशवाद के नाम पर लोगों से इस तरह की बात न करें। लोगों से इज्जत, प्यार कड़ी मेहनत से कमाई जाती है, जबरदस्ती या गुंडागर्दी से नही"

बता दें कि राहुल गांधी ने वंशवाद को लेकर राजनीति, बॉलीवुड और बिजनेस को निशाना बनाया था। साथ ही कहा था कि ये सभी अपने पिता की विरासत को ही आगे बढ़ाते दिखते हैं। इसी बीच राहुल गांधी पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना लगाना से नही चूके, उन्होंने कहा कि संसद को अंधेरे में रखकर नोटबंदी लाई गई। इसकी वजह से इकोनॉमी में गिरावट आई। राहुल ने सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि आज नफरत और हिंसा की राजनीति हो रही है।

Similar News