एसएसआर केस : शोविक, मिरांडा 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में

एसएसआर केस : शोविक, मिरांडा 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में

IANS News
Update: 2020-09-05 10:31 GMT
एसएसआर केस : शोविक, मिरांडा 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में
हाईलाइट
  • एसएसआर केस : शोविक
  • मिरांडा 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में

मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को चार दिन के लिए (9 सितंबर तक) एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।

दोनों को सियॉन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

सुशांत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग्स एंगल से शोविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दोनों की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था।

इससे पहले जांच में पता चला था कि शोविक पहले से गिरफ्तार आरोपी बासित परिहार को ड्रग्स के लिए ऑर्डर दिया करता था।

परिहार को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था और 9 सितंबर तक एजेंसी की कस्टडी में भेजा गया था।

एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी शोविक और मिरांडा से पूछताछ करेगी और दोनों को अन्य गिरफ्तार आरोपी से आमना-सामना करवाएगी।

एनसीबी के अनुसार, शोविक ड्रग पैडलर परिहार को गांजा और मारिजुआना का ऑर्डर देता था और उसे गूगल पे से भुगतान करता था।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News