TRP रिपोर्ट: टॉप 5 से बाहर रहा 'कपिल शर्मा शो', नंबर वन पर आया 'ये जादू है जिन्न का'

TRP रिपोर्ट: टॉप 5 से बाहर रहा 'कपिल शर्मा शो', नंबर वन पर आया 'ये जादू है जिन्न का'

Manmohan Prajapati
Update: 2019-12-23 11:57 GMT
TRP रिपोर्ट: टॉप 5 से बाहर रहा 'कपिल शर्मा शो', नंबर वन पर आया 'ये जादू है जिन्न का'

डिलिटल डेस्क, मुंबई। टॉप 5 से बाहर हो चुके कपिल शर्मा शो को इंडियन आइडल और बिग बॉस 13 से कड़ी टक्कर मिल रही है। हाल ही में साल 2019 के 51 वें हफ्ते के लिए BARC TRP जारी हुई रेटिंग से इस बात का पता चलता है। टीवी टीआरपी रैंकिंग के अनुसार बिग बॉस 13 ने टॉप 10 की सूची में वापसी कर ली है। वहीं द कपिल शर्मा शो सीजन 2 ने 6 वां स्थान हासिल किया है। आइए जानते हैं इस बार की टॉप 10 लिस्ट में कौन से शो हैं शामिल...

1. BARC TRP रेटिंग में 3.1 अंकों के साथ "ये जादू है जिन्न का" ने बाजी मारते हुए BARC TRP रेटिंग में पहला स्थान पाया है।

2. वहीं इस रेटिंग में 3.1 अंकों के साथ "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ने दूसरा स्थान हासिल किया।

3. हालांकि बीते हफ्तों में BARC TRP रेटिंग में पहले स्थान पर बनी हुई "कुंडली भाग्य" ने 2.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।

4. इस बार रेटिंग में 2.9 अंकों के साथ "छोटी सरदारनी" ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई। 

5. इसी प्रकार "कुमकुम भाग्य" ने इस सप्ताह के लिए 2.7 अंकों पर 5 वां स्थान अपने नाम किया है।

6. बात करें द कपिल शर्मा शो सीजन 2 की तो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस शो ने  2.6 अंकों की बढ़त के साथ 6 वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

7. रेटिंग के हिसाब से ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को नहीं मिला है। ये रिश्ता क्या कहलाता है 2.5 अंकों के कारण 7 वें पायदान पर आ गई है।

8. वहीं "कसौटी जिन्दगी की 2" ने BARC TRP रेटिंग में 2.5 अंकों के साथ 8 वें स्थान पर जगह बनाई है।

9. इंडियन आइडल 11 ने BARC TRP रेटिंग में फिर से प्रवेश कर लिया है, 2.3 अंकों के साथ इंडियन आइडल 11 ने 9 वां स्थान हासिल किया है।

10. जबकि सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस ने खराब प्रदर्शन की साथ 2.3 अंकों पर 10 वें स्थान पर जगह हासिल की है।

Tags:    

Similar News