लव स्टोरी बेस्ड वेब सीरीज में नजर आएंगे करण कुंद्रा, अपने रोल को लेकर बोली ये बात

लव स्टोरी बेस्ड वेब सीरीज में नजर आएंगे करण कुंद्रा, अपने रोल को लेकर बोली ये बात

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-15 04:28 GMT

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन एक्टर करण कुंद्रा भी अन्य सभी एक्टर्स की तरह वेब सीरीज में कदम रखने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज का नाम "इट हैपेंड इन कलकत्ता" (It Happened In Calcutta) होगा। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 1960 और 70 के दशक की कोला​काता पर आधारित लवस्टोरी होगी। इस सीरीज में वे रोनोबीर चटर्जी की भूमिका निभा रहे हैं। रोनोबीर एक मेडिकल कॉलेज का छात्र हैं जो तेजतर्रार, घमंडी और हैंडसम लड़का है।

वेब सीरीज की बात पर करण ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने  के लिए कढ़ी मेहनत की है। यह सीरीज एक युवा लड़की कुसुम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर बनने की इच्छा रखती है। इसके लिए वह कलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी लेती है। कॉलेज में ही रोनोबीर और कुसुम एक दूसरे से मिलते हैं। इसके बाद दोनों की लवस्टोरी शुरु होती है। 

इस वेब सीरीज का प्रीमियर जल्द ही अल्ट बालाजी पर होगा। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कुसुम के किरदार में कौन होगा। लेकिन करण कुंद्रा का यह पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है, जिसके द्वारा वे डिजिटल मीडियम में डेब्यू कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News