करवा चौथ पर इन पांच तरीकों से पहने खूबसूरत साड़ी

साड़ी ड्रैपिंग करवा चौथ पर इन पांच तरीकों से पहने खूबसूरत साड़ी

Neha Kumari
Update: 2021-10-16 11:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, शादी-शुदा महिलाओं के लिए यह दिन काफी खास माना जाता है। इस दिन उपवास के साथ वह खुद का साज-श्रृंगार भी करती हैं। ज्यादातर महिलाएं रंगीन, चमकीली साड़ियां पहनती हैं और उसके साथ कई डिजाइनर गहनें। खासतौर पर इस मौके पर महिलाएं हेवी साड़ी पहनना पसंद करती हैं पर इसमें काफी समय लग जाता है और ज्यादा स्टाईल ट्राई करने का मौका नहीं मिलता है। अगर आप भी इस बार कोई सिल्क या बनारसी साड़ी पहनने जा रहीं हैं तो अपको कुछ नया ड्रैपिंग स्टाईल ट्राई करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे की कैसे इस करवा चौथ आप औरो से अलग दिख सकती हैं। आपको इस करवा चौथ पर हम बताने जा रहें हैं स्टाईलिस्ट साड़ी ड्रैपिंग के पांच आसान तरीके, तो देखिए GLAMBEAUTYY"S का यह यूट्यूब वीडियो। 


वीडियो क्रेडिट- GLAMBEAUTYY"S
 

Tags:    

Similar News