न्यू स्मार्टफोन: Itel S24 भारत में 108-मेगापिक्सल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

  • इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है
  • इसमें मीडियाटेक हेलियो G91 चिपसेट दिया गया है
  • स्मार्टफोन में वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-24 06:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारती बाजार में अपना नया स्मार्टफोन एस24 (S24) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा, मीडियाटेक हेलियो G91 चिपसेट दिया गया है। साथ ही यह​ फोन वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और पावर 5000mAh के बैटरी पैक जैसी सुविधाओं से लैस है। इस हैंडसेट में डायनामिक बार भी मिलता है जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है। स्मार्टफोन को डॉन व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

भारत में Itel S24 की कीमत

बात करें कीमत की तो इस फोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को ई- कॉमर्स साइट अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है। खरीदारों को लॉन्च ऑफर के तहत आईटेल 42 स्मार्टवॉच फ्री मिलेगी।

Itel S24 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,612 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले 480 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसमें डायनामिक बार फीचर दिया गया है, फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास दिखाई देता है। यह यूजर्स को बैटरी चार्जिंग, इनकमिंग कॉल अलर्ट और बहुत से महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन दिखाता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.6 वाला 3x इन-सेंसर जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर और दूसरा QVGA डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित आईटेल ओएस 13 पर रन करता है। Itel S24 स्मार्टफोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ MediaTek Helio G91 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें माली-जी52 एमसी2 जीपीयू भी दिया गया है। इस फोन में 128GB तक की इंटरनेल स्टोरेज दी गई है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Tags:    

Similar News