गूगल ने पेश किया Android 9 Pie, जानें खासियतें

गूगल ने पेश किया Android 9 Pie, जानें खासियतें

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-09 05:38 GMT
गूगल ने पेश किया Android 9 Pie, जानें खासियतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने नये एंड्रायड वर्जन से पर्दा उठा लिया है। इसे नाम मिला है एंड्रायड 9 पाई। कंपनी ने इसे पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए जारी भी कर दिया है।  आपको बता दें कि फिलहाल ये मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम डिजिटल वेलबींग नाम के एक खास फीचर की वजह से भी चर्चा में है। एंड्रायड 9 पाई में  डिजिटल वेलबींग एक डैशबोर्ड है जो जेस्चर आधारित नेविगेशन सिस्टम है। जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगा कर इंप्रूव भी किया गया है। इसके अलावा इसमें नया स्टेटस बार और नॉच के लिए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है।

Similar News