इंडिया में लॉन्च हुए Comio C2 Lite, Comio S1 Lite, जानें कीमत और खासियत

इंडिया में लॉन्च हुए Comio C2 Lite, Comio S1 Lite, जानें कीमत और खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-16 07:53 GMT
इंडिया में लॉन्च हुए Comio C2 Lite, Comio S1 Lite, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमियो सी2 लाइट और कॉमियो एस1 लाइट स्मार्टफोन गुरुवार को भारत में लॉन्च किए गए। इन दोनों स्मार्टफोन  के सेल्फी कैमरा फ्लैश मॉड्यूल के साथ आते हैं। इसके अलावा स्टोरेज बढ़ाने के लिए अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। दावा किया गया है कि दोनों ही स्मार्टफोन युवाओं के लिए बने हैं और कंपनी की नज़र टियर 2 व टियर 3 के शहरों के ग्राहकों पर है। गुरुवार से ही दोनों फोन देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। कॉमियो के दोनों स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को ईयरफोन, टैंपर्ड ग्लास व प्रोटेक्शन कवर मिलेगा।
 

 

 

Comio C2 Lite, S1 Lite की कीमत, लॉन्च ऑफर

कॉमियो एस1 लाइट भारत में 7,499 रुपये में मिलेगा। वहीं, कॉमियो सी2 लाइट का दाम 5,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर में ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा।
 

Comio C2 Lite के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम कॉमियो सी2 लाइट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर एम वॉल ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर के साथ 1.5 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौज़ूद है 5 मेगापिक्सल का कैमरा। यह सेंसर भी एफ/2.2 अपर्चर वाला है। इसके साथ फ्लैश मॉड्यूल मौज़ूद है।
 

कॉमियो सी2 लाइट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3900 एमएएच की है। इसके बारे में 27 घंटे तक के टॉक टाइम और 350 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कॉमियो के इस फोन का डाइमेंशन 148.8x71.1x9.55 मिलीमीटर है। फोन मेटालिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड रंग में मिलेगा।
 

Comio S1 Lite के स्पेसिफिकेशन

 

 

 

डुअल सिम कॉमियो एस1 लाइट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कॉमियो यूआई पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसपर एम वॉल ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके6737 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। कॉमियो एस1 लाइट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह कैमरा एफ/2.0 अपर्चर वाला है और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।


कॉमियो एस1 लाइट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसमें 3050 एमएएच की बैटरी है जिसके बारे में 10 घंटे तक के टॉक टाइम और 160 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। डाइमेंशन 143.5x70.7x8.65 मिलीमीटर है। ओसियन ब्लू, रॉयल ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड में यह फोन उपलब्ध होगा।

Similar News