भारतीय मूल के मनु गुलाटी को गूगल में मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय मूल के मनु गुलाटी को गूगल में मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-16 06:46 GMT
भारतीय मूल के मनु गुलाटी को गूगल में मिली बड़ी जिम्मेदारी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इससे पहले गुलाटी ने एप्पल में लगभग आठ साल तक माइक्रो-आर्किटेक्ट के रूप में काम किया है. इसके अलावा वह ब्रॉडकॉम और एएमडी के साथ भी काम कर चुके हैं. जॉब बदलने की जानकारी गुलाटी ने सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन के जरिए दी है. वह अब गूगल के लिए लीड एसओसी आर्किटेक्ट के रूप में कार्य करेंगे. खबर के मुताबिक गुलाटी गूगल का अपना प्रोसेसर बनाने की योजना में अहम भूमिका निभाएंगे. मनु गुलाटी के गूगल ज्वाइन करने के बाद गूगल का पिक्सल-2 स्मार्टफोन एप्पल के आईफोन-8 को कड़ी टक्कर दे सकता है.

गूगल ने अपना पहला स्मार्टफोन पिछले साल लांच किया था. जो गूगल के इंटेलीजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर के साथ आता है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4 जीबी रैम से लैस है.यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें पिक्सल इमप्रिंट नाम का फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिवाइस के पीछे लगा है ताकि सभी एप, टेक्स्ट और ईमेल तक तेज पहुंच हासिल हो सके.

Similar News