Honor 7A इंडिया में आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध

Honor 7A इंडिया में आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-29 07:23 GMT
Honor 7A इंडिया में आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे की हॉनर का एकदम नया बजट स्मार्टफोन Honor 7A इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा।  इस स्मार्टफोन को महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। Honor 7A के साथ Honor 7C स्मार्टफोन को भी कंपनी ने उतारा था। Honor 7A को सिर्फ फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे से आप इसे सीधे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। बजट स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट बिक्री के लिए उतारा जाएगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन की इंडिया में कीमत 8,999 रुपये है। फोन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर पर आएं तो Jio यूजर को 2,200 रुपये का कैशबैक और 50 जीबी का अतिरिक्त डेटा मिल रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S Light Luxury लॉन्च, जानें फोन की खूबियां

स्पेसिफिकेशन

दो सिम वाला Honor 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित IMUI 8.0 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम का दम है। हालांकि कंपनी ने इंडिया में Honor 7A का सिर्फ एक वेरिएंट उतारा है। 2 जीबी रैम वेरिएंट भारतीय मार्केट में नहीं लाया गया है। इसकी जगह भारत में 3 जीबी रैम वेरिएंट लाया गया है जो डुअल रियर कैमरे सेटअप से लैस है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है। यह सॉफ्ट सेल्फी लाइट के साथ आता है।

 

 

ये भी पढ़ें : Lenovo Z5 का स्कैच जारी, तस्वीरों में दिखा कैमरे का दम

Honor 7A  32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन यदि आपको स्टोरेज की कमी पड़ती है तो आप 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। Honor 7A के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VOLTE, WI-FI 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5 mm हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी दिया गया है। हॉनर 7ए का डाइमेंशन 152.4x73x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम। बैटरी 3000 एमएएच की है।

Similar News