Lenovo Z5 का स्कैच जारी, तस्वीरों में दिखा कैमरे का दम

Lenovo Z5 sketch teased, expected to sport a dual camera setup.
Lenovo Z5 का स्कैच जारी, तस्वीरों में दिखा कैमरे का दम
Lenovo Z5 का स्कैच जारी, तस्वीरों में दिखा कैमरे का दम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo Z5 स्मार्टफोन के टीजर अब समय-समय पर आ रहे हैं। इसका श्रेय जाता है वाइस प्रेसिडेंट चेंग चेंग को। स्मार्टफोन का एक स्केच टीजर जारी हुआ है, जिससे पता चलता है कि Lenovo Z5 में चिन नहीं दी जाएगी। अब चेंग ने कैमरा सेंपल जारी किए हैं, जो संभवत: Lenovo Z5 से ली गई हैं। पता चला है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। चेंग ने चीनी सोशल साइट वीबो पर दो कैमरा सैंपल पोस्ट किए हैं, जो शाम के कम रोशनी में लिए गए मालूम होते हैं।

 

Lenovo Z5 का दम इन तस्वीरों में दिखा, डुअल कैमरा और एआई फीचर का भी खुलासा

 

कम रोशनी में ली गईं इन तस्वीरों में भी स्पष्टता है और नॉयज नियंत्रित है। सभी तस्वीरों में वॉटरमार्क है, जिससे पता चलता है कि इन्हें Lenovo Z5 के कैमरे से लिया गया है। साथ ही इशारा मिला है कि फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप निश्चित तौर पर होगा। वाटरमार्क पुष्ट करते हैं कि Lenovo Z5 का कैमरा एआई फीचर से लैस होगा।

 

LENOVOZ5

 

Lenovo Z5 के फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आने की चर्चा है। साथ ही इसमें 4टीबी का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। चेंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में दिए गए स्टोरेज का श्रेय "पार्टिकल टेक्नॉलजी" को जाता है। उन्होंने बताया कि बड़े स्टोरेज के दम पर फोन में 2000 एचडी मूवीज, 1,50,000 म्यूजिक फाइल और 10 लाख तस्वीरें स्टोर की जा सकती हैं।

 

LENOVOZ5

 


चेंग ने कुछ तस्वीरें स्मार्टफोन डिस्प्ले के कुछ हिस्से के साथ साझा की हैं। हालांकि, फोन में नीचे या ऊपर की तरफ नॉच नहीं है। चेंग ने ज़िक्र किया है कि नए मॉडल में 18 पेटेंट तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। बता दें कि Lenovo Z5 के 14 जून को लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च की तारीख करीब आते-आते स्पेसिफिकेशन को लेकर तमाम अफवाहें हैं। डिज़ाइन व फीचर से इशारा मिलता है कि कंपनी इसे प्रीमियम रेंज में जगह देगी।

Created On :   23 May 2018 4:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story