- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi 15R 5G मीडियाटेक डाइमेंशन...
न्यू हैंडसेट: Redmi 15R 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड रेडमी (Redmi) ने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट रेडमी 15आर 5जी (Redmi 15R 5G) लॉन्च कर दिया है। यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस है। इसे पांच रैम व स्टोरेज विकल्पों में पेश किया गया है। यह नया फोन फिलहाल चीन में क्लाउडी व्हाइट, लाइम ग्रीन, शैडो ब्लैक और ट्वाइलाइट पर्पल (चीनी से अनुवादित) रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi 15R 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपए), 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 23,000 रुपए), 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 25,000 रुपए) और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपए) है।
Redmi 15R 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz तक रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 810 nits पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन मिला है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी व वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2 इंटरफेस पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है।
स्मार्टफोन में 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसमें IP64 रेटिंग दी गई है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल डिस्टेंस सेंसर और वाइब्रेशन मोटर शामिल हैं।
Created On :   18 Sept 2025 2:18 PM IST