- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus मिड रेंज में ला रहा पावरफुल...
आगामी गेमिंग फोन: OnePlus मिड रेंज में ला रहा पावरफुल गेमिंग फोन, नई गेमिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) अब अपने ग्राहकों को मिड रेंज में पावरफुल गेमिंग फोन देगी। हालांकि, कंपनी ने सीधे तौर पर अपने आगामी हैंडसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, सोमवार को कंपनी ने पनी मालिकाना गेमिंग तकनीक, ओपी गेमिंग कोर, की घोषणा की है।
दावा किया गया है कि यह मोबाइल गेमिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल, रिस्पॉन्स और स्टेबिलिटी प्रदान करने के लिए चिप-लेवल कस्टामाइजेशन को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टूल्स के साथ जोड़ती है।
यह भी पढ़े -Samsung Galaxy Book 6 Pro गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, इंटेल कोर अल्ट्रा 5 प्रोसेसर के साथ देखा गया
इस फोन के साथ आ सकती है नई गेमिंग तकनीक
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के आगामी फोन का नाम वनप्लस ऐस 6 टर्बो (OnePlus Ace 6 Turbo) हो सकता है। इसमें दमदार परफोर्मेंस मिलेगा। माना जा रहा है कि, वनप्लस के इस आगामी हैंडसेट की सीधी टक्कर रेडमी टर्बो 5 (Redmi Turbo 5) से होगी। हाल ही में एक टिपस्टर ने वनप्लस के आगामी गेमिंग फोन को लेकर जानकारी शेयर की है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, वनप्लस चीन में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कि स्नैपड्रैगन 8-सीरीज से लैस होंगे। इनमें से एक स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 5 साथ लॉन्च होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Ace 6 Turbo के नाम से लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 15 सीरीज में मिलेगी नई तकनीक?
इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, कंपनी अपनी आगामी वनप्लस 15 सीरीज के स्मार्टफोन में नई गेमिंग तकनीक का इस्तेमाल करेगी। वनप्लस के अनुसार, नई तकनीक का इस्तेमाल पहले से ही पॉपुलर गेम्स में 165fps गेमप्ले देने के लिए किया जा रहा है और भविष्य में इसे और भी गेम्स और इंडस्ट्री पार्टनरशिप्स में सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, नई तकनीक किस मॉडल में मिलेगी।
कैसी है ओपी गेमिंग कोर तकनीक ?
वनप्लस के अनुसार, ओपी गेमिंग कोर एक चिप-लेवल तकनीक है जिसे 20,000 से अधिक मूल कोड लाइनों के साथ विकसित किया गया है जो हार्डवेयर लेवल पर गेमिंग परफोर्मेंस की डिलीवरी का रिकंस्ट्रक्शन करती है। कहा जाता है कि यह एंड्रॉइड के बेसलाइन लेवल पर काम करती है और 254 गेमिंग-ऑप्टिमाइजेशन पेटेंट द्वारा सपोर्ट है।
Created On :   3 Nov 2025 1:41 PM IST














