- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava Agni 4 की लॉन्च डेट हुई...
आगामी हैंंडसेट: Lava Agni 4 की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिप से लैस होने का टीजर जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी लावा (Lava) भारत सहित ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट अग्नि 4 (Lava Agni 4) लॉन्च करने वाली है। इसकी चर्चा बीते कई दिनों से हो रही है, वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट बताई है। माना जा रहा है कि, आगामी स्मार्टफोन 2024 में लॉन्च हुए लावा अग्नि 3 5G (Lava Agni 3 5G) का सक्सेसर होगा, जिसमें कई सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...
यह भी पढ़े -OnePlus ने वनप्लस 15 सीरीज के लिए हाइपररेंडरिंग और ओपी एफपीएस मैक्स के साथ ओपी गेमिंग कोर तकनीक को पेश किया
Lava Agni 4 की लॉन्च डेट
लावा मोबाइल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपने आधिकारिक हैंडल ने घोषणा की है। पोस्ट में कहा है कि अग्नि सीरीज का अगला वर्जन 20 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट की घोषणा के साथ ही डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले प्रोसेसर का एक टीजर भी जारी किया गया। चिपसेट का खुलासा किए बिना, कंपनी ने डाइमेंसिटी लोगो शेयर किया है।
आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने इसमें मिलने वाले कैमरा सेटअप की जानकारी शेयर की थी। कंपनी ने हैंडसेट को एक होरिजेंटल बुलेट के आकार के डुअल कैमरा सिस्टम के साथ दिखाया था, जो Nothing Phone 2A पर ऑप्टिक्स यूनिट जैसा नजर आता है। इसे देखकर लगता है कि, कैमरा सेंसर के ऊपर एक डुअल-एलईडी फ्लैश है और उनके बीच में "AGNI" ब्रांडिंग है।
इसके अलावा कंपनी ने आगामी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर मिलने की बात कही है। हालांकि, कौन से चिपसेट का इस्तेमाल इस फोन में किया गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। पिछली रिपोर्टों में दावा किया गया था कि आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट के साथ UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हो सकता है।
इसके अलावा, मॉडल नंबर LBP1071A वाला एक लावा स्मार्टफोन IECEE सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। लिस्टिंग में साझा की गई जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन में 7,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी है।
Created On :   3 Nov 2025 2:49 PM IST














