आगामी हैंडसेट: Poco F8 सीरीज ग्लोबल मार्केट में जल्द हो सकती है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आए दो मॉडल

Poco F8 सीरीज ग्लोबल मार्केट में जल्द हो सकती है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आए दो मॉडल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रमुख टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब ब्रांड पोको (Poco) इन दिनों अपनी नई हैंडसेट सीरीज एफ 8 (Poco F8) पर काम कर रही है। हाल ही इस लाइनअप के दो मॉडल पोको F8 प्रो (Poco F8 Pro) और पोको F8 अल्ट्रा (Poco F8 Ultra) को एक पॉपुलर सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इससे पता चलता है कि, इस सीरीज को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि, ये आगामी फोन पोको F7 प्रो (Poco F7 Pro) और पोको F7 अल्ट्रा (Poco F7 Ultra) के सक्सेसर हो सकते हैं, जिन्हें मार्च में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य डिटेल...

Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra का ग्लोबल लॉन्च कब?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टिप्सटर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके अनुसार पोको अपने बहुप्रतीक्षित F8 प्रो और पोको F8 अल्ट्रा को "बहुत जल्द" ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

आगामी पोको F8 सीरीज, पोको F7 अल्ट्रा और पोको F7 प्रो का सक्सेसर हो सकती है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाली है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि पोको आने वाले कुछ हफ्तों में ग्लोबल लॉन्च डेट की घोषणा करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक सटीक लॉन्च तिथि की पुष्टि नहीं की है।

पोको F8 प्रो और पोको F8 अल्ट्रा, क्रमशः मॉडल नंबर 2510DPC44G और 25102PCBE के साथ, हाल ही में सिंगापुर की इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिए। अल्ट्रा वेरिएंट की NBTC लिस्टिंग GSM, WCDMA, LTE और NR नेटवर्क सपोर्ट की पुष्टि करती है, जो 5G कनेक्टिविटी का संकेत देता है।

NBTC लिस्टिंग और मॉडल नंबर यह भी संकेत देते हैं कि पोको F8 अल्ट्रा, रेडमी K90 प्रो या K90 प्रो मैक्स का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिन्हें अक्टूबर में बोस-ट्यून्ड स्पीकर और स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप के साथ लॉन्च किया गया था।

Created On :   4 Nov 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story