- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo F31 5G और F31 Pro 5G भारत में...
न्यू हैंडसेट: Oppo F31 5G और F31 Pro 5G भारत में 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

- Oppo F31 5G की कीमत 22,999 रुपए से शुरू होती है
- F31 Pro 5G की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है
- दोनों ही हैंडसेट में 7000mAh की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपनी नई एफ 31 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम ओप्पो एफ 31 (Oppo F31 Series) है। नई हैंडसेट लाइनअप में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें आप्पो एफ31 5जी (Oppo F31 5G), आप्पो एफ 31 प्रो 5जी (Oppo F31 Pro 5G) और आप्पो एफ 31 प्रो+ 5जी (Oppo F31 Pro+ 5G) शामिल है। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं स्टेंडर्ड और प्रो मॉडल के बारे में, जो कि 80W SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।
Oppo F31 5G की बिक्री 27 सितंबर से रिटेल चैनलों पर शुरू होगी। जबकि, प्रो मॉडल की बिक्री भारत में 19 सितंबर से विभिन्न ऑफलाइन रिटेल स्टोर, Oppo के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Oppo F31 सीरीज की कीमत और कलर ऑप्शन
भारतीय बाजार में Oppo F31 5G को 22,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं समान रैम वाले 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। इस हैंडसेट को मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लूम रेड रंगों में पेश किया गया है।
दूसरी ओर Oppo F31 Pro 5G को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 26,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए, जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है। यह डेजर्ट गोल्ड और स्पेस ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा।
Oppo F31 5G के स्पेसिफिकेशन
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,372x1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका पीक सैंपलिंग रेट 240Hz, 1.07 बिलियन कलर गैमट, 397ppi पिक्सल डेंसिटी और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन AGC DT-Star D+ प्रोटेक्शन के साथ आएगी। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह हैंडसेट Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें माली-G57 MC2 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
पावर बैकअप के लिए डसेट में 80W SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी है। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग प्राप्त है। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री "डैमेज-प्रूफ" आर्मर बॉडी होने का दावा किया गया है।
Oppo F31 5G Pro के स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में 60Hz, 90Hz और 120Hz के बीच अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,372x1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 397ppi पिक्सल डेनसिटी और 100 प्रतिशत DCI-P3 और sRGB कलर गैमट है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 76-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑटो-फोकस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी रियर कैमरा है, जिसे 2-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस के साथ जोड़ा गया है। वहीं फ्रंट में 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16-मेगापिक्सल (f/2.4) सेल्फी कैमरा है।
यह फोन भी समान प्लेटफॉर्म पर रन करता है और इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में IP रेटिंग, बैटरी और फसस्ट चार्जिंग सपोर्ट स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है। इसके अलावा, Oppo F31 Pro 5G वाई-फाई 6 को भी सपोर्ट करता है।
Created On :   15 Sept 2025 4:52 PM IST















