- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme P3 Lite 5G भारत में...
न्यू हैंडसेट: Realme P3 Lite 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 12999 रुपए से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपना लेटेस्ट हैंडसेट पी3 लाइट 5जी (P3 Lite 5G) लॉन्च कर दिया है। यह फोन धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है और इसे तीन रंगों में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच डिस्प्ले और बेहतर परफोर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है।
Realme P3 Lite 5G की बिक्री 22 सितंबर को रात 12:00 बजे से ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Realme के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Realme P3 Lite 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 12,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। इसे लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉसम और मिडनाइट लिली कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तौर पर, दोनों ही वेरिएंट को क्रमश: 10,499 रुपए और 11,499 रुपए की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Realme P3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,604 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 6GB तक रैम के साथ 6nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB तक स्टोरेज है। हैंडसेट में 18GB तक वर्चुअल रैम भी है। जबकि, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP64-रेटिंग है। इसमें आर्मरशेल टफ बिल्ड है और दावा किया गया है कि इसने मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस टेस्ट पास कर लिया है। हैंडसेट में गीले हाथों से इस्तेमाल करने के लिए 'रेनवाटर स्मार्ट टच' फीचर भी है। इसमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है और इसमें OReality ऑडियो सपोर्ट वाले स्पीकर हैं।
Created On :   15 Sept 2025 1:16 PM IST