आगामी टैबलेट: Oppo Pad 5 मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, टिप्सटर ने किया दावा

Oppo Pad 5 मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, टिप्सटर ने किया दावा
  • ग्रे, पर्पल और सिल्वर रंगों में उपलब्ध होने की उम्मीद
  • आगामी टैबलेट में 12.1 इंच LCD डिस्प्ले मिल सकता है
  • पावर बैकअप के लिए 10,165mAh बैटरी होने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही घरेलू बाजार में अपना नया टैबलेट पैड 5 (Oppo Pad 5) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक टिप्सटर ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि Pad 5 को फाइंड एक्स 9 सीरीज (Oppo Find X9 Series) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

टिप्सटर ने आगामी टैबलेट के प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी लीक किए हैं। साथ ही इसके कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं। यह टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर और 10,300mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। आइए जानते हैं आगामी टैबलेट से जुड़ी अन्य डिटेल...

Oppo Pad 5 के लीक वेरिएंट और कलर ऑप्शन

टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने आगामी Oppo Pad 5 को लेकर एक Weibo पोस्ट में प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। पोस्ट के अनुसार, Oppo Pad 5, Oppo Find X9 सीरीज के साथ लॉन्च होने की संभावना है। आगामी टैबलेट के ग्रे, पर्पल और सिल्वर रंगों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह 8GB रैम+ 128GB, 8GB रैम+ 256GB, 12GB रैम+ 256GB और 16GB रैम+ 512GB रैम स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।

Oppo Pad 5 के मुख्य लीक स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर ने दावा किया कि Oppo Pad 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.1 इंच LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि 3K+ रेजॉल्यूशन प्रदान करेगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में 8-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा हो सकता है।

आगामी टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर हो सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 10,165mAh की बैटरी होने की संभावना है, जिसकी सामान्य क्षमता 10,300mAh है। इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। टिपस्टर का यह भी दावा है कि टैबलेट का वजन 579 ग्राम है।

Created On :   13 Sept 2025 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story