नॉइज वॉच: NoiseFit Endeavour Pro भारत में AMOLED डिस्प्ले और 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 9999 रुपए

NoiseFit Endeavour Pro भारत में AMOLED डिस्प्ले और 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत 9999 रुपए
  • NoiseFit Endeavour Pro की कीमत 9,999 रुपए है
  • Endeavour Pro में 1.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले है
  • NoiseFit Endeavour Pro में 530mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू वियरेबल टेक्नोलॉजी कंपनी नॉइज (Noise) ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करते हुए नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम नॉइजफिट एंडेवर प्रो (NoiseFit Endeavour Pro) है, जिसमें 1.5 इंच AMOLED डिस्प्ले और टाइटेनियम अलॉय बेजेल्स हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) के लेवल को ट्रैक करने वाला फीचर है। कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टवॉच को एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन...

NoiseFit Endeavour Pro की भारत में कीमत

इस स्मार्टवॉच को भारत में 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। ज​बकि, इसकी रिटेल प्राइज 10,999 रुपए है। इसकी बिक्री कंपनी की वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा और रिलायंस डिजिटल सहित चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से शुरू होगी। यह कार्बन ब्लैक और ड्रिफ्टस्टोन बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

NoiseFit Endeavour Pro के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 1.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 466x466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स है। इसमें टाइटेनियम अलॉय बेजेल्स हैं और यह क्लाउड-आधारित वॉच फेस को सपोर्ट करती है। NoiseFit ऐप के जरिए किसी कंपेटेबल स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद, यूजर्स वॉच फेस को कस्टमाइज कर सकते हैं और उनके परफोर्मेंस और प्रोग्रेस पर नजर रख सकते हैं।

इस स्मार्टवॉच को Android 9.0 और iOS 11 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन के साथ पेयर कर सकते हैं। यह SpO2 लेवल, हार्ट रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), टेंशन, मासिक धर्म संबंधी हेल्थ और नींद पर नजर रखता है। इसके अलावा यह विभिन्न शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक मल्टी-स्पोर्ट्स मोड भी प्रदान करता है।

NoiseFit Endeavour Pro ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप शामिल हैं। यह वियरेबल मौसम के अपडेट के साथ-साथ कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन भी दिखाता है। यह NoiseFit ऐप के साथ सिंक किए गए सोशल नेटवर्किंग ऐप्स के नोटिफिकेशन भी दिखाता है। इसमें डुअल-बैंड GPS है जो पांच सैटेलाइट सिस्टम को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टवॉच में नौ-एक्सिस सेंसर, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास जैसे फीचर हैं। इसमें एक बिल्ट-इन 2W टॉर्च भी है।

स्मार्टवॉच में पावर बैकअप के लिए 530mAh की बैटरी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर दस दिनों तक की बैटरी लाइफ और 28 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। जबकि, GPS मोड में, यह 26 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह 5ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आती है।

Created On :   11 Sept 2025 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story