आगामी हैंडसेट: Oppo Find X9 और Find X9 Pro का टीजर जारी, बैटरी कैपेसिटी की डिटेल आई सामने

Oppo Find X9 और Find X9 Pro का टीजर जारी, बैटरी कैपेसिटी की डिटेल आई सामने
  • फाइंड X9 में 7025mAh की 'ग्लेशियर' बैटरी होगी
  • Oppo Find X9 Pro में 7500mAh की बैटरी मिलेगी
  • फाइंड एक्स9 सीरीज में कोल्ड कार्विंग तकनीक होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज फाइंड X9 (Oppo Find X9 Series) को लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं, जो बताती हैं कि इस लाइनअप में ओप्पो फाइंड X9 (Oppo Find X9) और फाइंड X9 प्रो (Find X9 Pro) को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इसी सीरीज के तहत एक अल्ट्रा वेरिएंट भी भविष्य में लॉन्च कर सकती है।

फिलहाल, कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ओप्पो फाइंड X9 और फाइंड X9 प्रो का टीजर जारी किया है और उनके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की है, जिसमें बैटरी का आकार भी शामिल है। आगामी मॉडल्स के आकार भी लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल...

Oppo Find X9 और Find X9 Pro की बैटरी स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने पुष्टि की है कि बेस ओप्पो फाइंड X9 में 7,025mAh की 'ग्लेशियर' बैटरी (चीनी से अनुवादित) मिलेगी, जबकि फाइंड X9 प्रो में 7,500mAh की बैटरी दी जाएगी। ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज में कोल्ड कार्विंग तकनीक होगी और यह टाइटेनियम कलर में उपलब्ध होगी। आगामी ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज में चारों तरफ सबसे पतले बेजल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी। दावा किया जा रहा है कि इन हैंडसेट्स में वीडियो केपेबिलिटिस काफी बेहतर होंगी।

कंपनी के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स9 लाइनअप एंड्रॉइड 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ आएगा, जिसमें Apple डिवाइस में मिलने वाले कुछ फीचर्स के लिए नेटिव सपोर्ट शामिल है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ओप्पो फाइंड एक्स9 के साथ AirPods 4 को जोड़कर इसे डेमोंस्ट्रेटेड किया। आगामी स्मार्टफोन में नई आई- फ्रेंडली मटेरियल वाले डिस्प्ले और बेटर विजिबिलिटी एंटी-मोशन सिकनेस मोड भी होगा। इस सीरीज के मॉडल में हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमरे भी होंगे।

टिप्स्टर ने लीक की कई जानकारी

इसके अलावा टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने एक वीबो पोस्ट में दावा किया कि वेनिला ओप्पो फाइंड एक्स9 का प्रोफाइल 7.9 मिमी होगा और इसका वजन लगभग 203 ग्राम होगा। ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो की मोटाई 8.25 मिमी और वजन लगभग 224 ग्राम होने की उम्मीद है। दोनों हैंडसेट 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने की उम्मीद है।

Created On :   11 Sept 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story