- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Buds 3 FE भारत में...
न्यू ईयरबड्स: Samsung Galaxy Buds 3 FE भारत में ANC और गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE की भारत में कीमत 12,999 रुपए है
- इसमें इन-ईयर डिजाइन है और 11 मिमी डायनामिक ड्राइवर हैं
- गैलेक्सी बड्स 3 FE वॉयस कंट्रोल और AI फीचर्स सपोर्ट करता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन की टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने नए किफायती ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं गैलेक्सी बड्स 3 एफई (Galaxy Buds 3 FE) की, जो कि एक इमर्सिव 360-डिग्री ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।
कंपनी का दावा है कि, केस के साथ यह 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। साथ ही यह गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ-साथ गूगल जेमिनी के हैंड्स-फ्री एक्सेस को भी सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy Buds 3 FE की भारत में कीमत और उपलब्धता
इस ईयरबड्स को भारत में 12,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह वर्तमान में देश में प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और अगले सप्ताह सैमसंग की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Buds 3 FE के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 FE में इन-ईयर डिजाइन है और इसमें 11 मिमी डायनामिक ड्राइवर दिए गए हैं। ये एम्बिएंट साउंड मोड के साथ ANC, क्लियर कॉल के लिए तीन-माइक डेडिकेटेड क्रिस्टल क्लियर कॉल तकनीक और इमर्सिव और सराउंड साउंड एक्सपीरियंस के लिए 360 ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
ईयरबड्स इन्टुइटीव टच कंट्रोल के साथ आते हैं। इनमें वॉयस कंट्रोल और AI फीचर्स का सपोर्ट है। ये ईयरबड्स विभिन्न भाषाओं में लेक्चर या बातचीत के दौरान रीयल-टाइम अनुवाद के लिए गैलेक्सी AI इंटरप्रेटर ऐप के साथ इंटीग्रेट होते हैं। यह जेमिनी को हैंड्स-फ्री, वॉयस-कंट्रोल्ड एक्सेस भी देता है।
मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और सैमसंग के ऑटो स्विच फीचर को सपोर्ट करते हैं। TWS ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 के साथ-साथ SSC (सैमसंग सीमलेस कोडेक), AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स के साथ आते हैं। केवल ईयरबड्स को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली है।
प्रत्येक बड्स में 53mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की सेल है। कंपनी के अनुसार, ANC के बिना, ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर साढ़े आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। जबकि केस के साथ, ये 30 घंटे तक चलते हैं।
Created On :   13 Sept 2025 2:22 PM IST















