- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- मेटा रिपोर्ट का दावा, भारत में TV...
सर्वे: मेटा रिपोर्ट का दावा, भारत में TV से ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स देख रही जनता

- भारत में सबसे ज्यादा शॉर्ट-वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है इंस्टाग्राम
- यह दावा भारत में किए गए एक सर्वे के जवाबों पर आधारित है
- यह सर्वे रील्स के लॉन्च के पांच साल पूरे होने के पर किया गया था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया दिग्गज मेटा (Meta) ने दावा किया है कि भारत की जनता टीवी से ज्यादा रील्स देख रही है। कंपनी का कहना है कि, इंस्टाग्राम भारत में सबसे ज्यादा रील्स देखे जाने वाला शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म है। यह दावा भारत में उसके द्वारा किए गए एक सर्वे के जवाबों पर आधारित है। यह सर्वे देश में रील्स के लॉन्च के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था। इस रिपोर्ट में क्या है खास? आइए जानते हैं...
मेटा ने सर्वे के आधार पर बताए आंकड़े
मेटर के मेनलो पार्क स्थित मुख्यालय से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि, इंस्टाग्राम रील्स भारत में सबसे लोकप्रिय शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म बन चुका है। यह सर्वे Ipsos मार्केट रिसर्च कंपनी के सहयोग से किया गया था, जिसमें देश के 33 शहरों से 3,500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस सर्वे में 92% लोगों ने बताया कि वे अन्य कॉम्पिटिटर्स की तुलना में रील्स को ज्या पसंद करते हैं, कंपनी ने यह भी दावा किया कि शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो देखने की फ्रेक्वेंसी टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म से आगे निकल गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, सर्वे के दौरान 97% लोगों ने माना है कि, वे दिन में कम से कम एक बार शॉर्ट-फॉर्म वीडियो देखते हैं। वहीं 83% लोगों ने कहा कि वे रोजाना टीवी देखते हैं। इसके अलावा, सर्वे के मुताबिक सोशल मीडिया यूज करने वालों की संख्या भी 82% है, जो टीवी और OTT उपयोगकर्ताओं से अधिक है।
रिपोर्ट में अप्रैल 2025 के 'डिजिटल इंडिया में ऑनलाइन वीडियो की खपत' अध्ययन का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि 82 प्रतिशत लोग रोजाना सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए यह प्रतिशत क्रमशः 78 और 43 प्रतिशत है।
मेटा ने कहा है कि, इंस्टाग्राम रील्स अन्य शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म्स की तुलना में 33% अधिक एंगेजमेंट देता है। खासतौर पर फैशन, ब्यूटी, मेकअप और म्यूजिक जैसे सब्जेक्ट में रील्स की खपत अन्य प्लेटफॉर्म्स से काफी अधिक है। वहीं फैशन और स्टाइल में 40%, ब्यूटी में 20% और म्यूजिक/मूवीज में 16% ज्यादा रील्स देखी जा रही हैं।
कंपनी के अनुसार, उसने भारत भर के 33 अलग-अलग केंद्रों के 3,500 से ज्यादा लोगों का सर्वे किया। हालांकि, कंपनी ने सर्वे में लिस्टेड प्रतिद्वंद्वियों के नाम नहीं बताए।
Created On :   12 Sept 2025 2:25 PM IST















