न्यू टैबलेट: Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में एक्सिनोस 1380 चिपसेट और 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 30,999 रुपए

Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में एक्सिनोस 1380 चिपसेट और 8,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 30,999 रुपए
  • इसमें 10.9 इंच का WUXGA+ TFT टच डिस्प्ले दिया गया है
  • पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया है
  • पावर बैकअप के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट गैलेक्सी टैब S10 लाइट (Galaxy Tab S10 Lite) लॉन्च कर ​दिया है। कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किए जाने के एक महीने बाद भारतीय बाजार में लेकर आई है। इसमें 10.9 इंच WUXGA+ का TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट है और पावर बैकअप के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी है। यह टैबलेट सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर कोरलरेड, ग्रे और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत, उपलब्धता

इस टैबलेट को भारत में 30,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके वाई-फाई सपोर्ट वाले 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके वाई-फाई सपोर्ट वाले 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है। दूसरी ओर, 5G कनेक्टिविटी वाले गैलेक्सी टैब S10 लाइट की कीमत 35,999 रुपए से शुरू होती है। इसमें वाई-फाई-ओनली वेरिएंट के समान रैम और स्टोरेज मिलती है। इसके हाई-लेवल 5G- मॉडल की कीमत 45,999 रुपए है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 10.9 इंच का WUXGA+ TFT टच डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,320x2,112 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 600 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस और सैमसंग की अपनी विजन बूस्टर तकनीक दी गई है।

इसमें फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी टैब S10 लाइट में कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 सपोर्ट भी मिलता है। टैबलेट के साथ बॉक्स में एक S पेन स्टाइलस भी आता है, जिसका इस्तेमाल सैमसंग नोट्स और सर्कल टू सर्च फीचर के लिए किया जा सकता है।

Created On :   13 Sept 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story