- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco M7 Plus 5G का नया वेरिएंट भारत...
आगामी हैंडसेट: Poco M7 Plus 5G का नया वेरिएंट भारत में 22 सितंबर को होगा उपलब्ध, जानिए खूबियां

- हैंडसेट मेंस्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है
- 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है
- 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको (Poco) ने बीते महीने अगस्त में भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट पोको एम7 प्लस 5जी (Poco M7 Plus 5G) लॉन्च किया था। इसे 6GB और 8GB रैम विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया था। वहीं अब कंपनी ने इस फोन के नए रैम वेरिएंट के लॉन्च की घोषणा की है। यह नया मॉडल इस महीने के अंत से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
बता दें कि, हैंडसेट में बेहतर परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर के साथ वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 7,000mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Poco M7 Plus 5G का नया वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध
कंपनी ने घोषणा की है कि Poco M7 Plus 5G का 4GB "लिमिटेड एडिशन" वेरिएंट कंपनी की आगामी फेस्टिव सीजन सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तहत यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 22 सितंबर से ही इसकी शुरुआती एक्सेस मिल जाएगी।
Poco M7 Plus 5G का नया 4GB रैम वैरिएंट, 6GB और 8GB रैम वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। बता दें कि, हैंडसेट के 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,999 रुपए और 14,999 रुपए है। यह एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर रंगों में उपलब्ध है।
Poco M7 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 288Hz टच सैंपलिंग रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है। डिस्प्ले में लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन स्टेंडर्ड के लिए ट्रिपल टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और एक अन्य सेकेंडरी कैमरा सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट Android 15-आधारित HyperOS 2.0 के साथ आता है। फोन को दो साल तक प्रमुख OS अपग्रेड और चार साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
रैम को लगभग 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 128GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली है।
Created On :   15 Sept 2025 2:00 PM IST















