MWC 2019: Huawei ने पेश किया 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें खासियत

MWC 2019: Huawei ने पेश किया 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-02-25 07:40 GMT
MWC 2019: Huawei ने पेश किया 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन के ​बाद लगातार कई कंपिनयां इस सेगमेंट में अपने हैंडसेट पेश किए जाने की बात कह रही हैं। वहीं चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में अपने 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। स्मार्टफोन को Huawei Mate X के नाम से पेश किया है। बता दें कि इस फोन की बैनर फोटोज हाल ही में लीक हो गई थीं, साथ ही डिटेल भी सामने आई थीं।

कीमत
इसकी कीमत €2,299 (£1,995) (करीब 2,09400 रुपए) है। यह कीमत फोन के 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इस साल के मध्य तक यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए कई देशों में उपलब्ध होगा। 

Specification
Mate X में फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दी गई है, इस फोन के फ्रंट और बैक दोनों में है। इस स्मार्टफोन में आपको अनफोल्ड होने पर 8इंच की स्क्रीन मिलती है। वहीं स्मार्टफोन को बंद करने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले फोन में बदल जाती है।

Mate X में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे पावर बटन के साथ दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने Kirin 980 प्रोसेसर दिया है। 5G स्पीड के लिए हुवावे मेट एक्स में बलॉन्ग 5000 5G मॉडेम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 5G नेटवर्क मिलने पर यह फोन फोन 3 सेकंड में 1GB का कॉन्टेंट डाउनलोड कर सकता है।

पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को महज 30 मिनट में 0 से 85% तक चार्ज किया जा सकता है। 

Similar News