Mi Air Purifier 3 भारत में लॉन्च, ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से है लैस

Mi Air Purifier 3 भारत में लॉन्च, ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से है लैस

Manmohan Prajapati
Update: 2019-11-06 09:24 GMT
Mi Air Purifier 3 भारत में लॉन्च, ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से है लैस

डिजिट डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Xiaomi भारत में लगातार अपने नए डिवाइस लॉन्च कर रही है। इनमें स्मार्टफोन से लेकर टीवी और सनग्लासेस सहित वाटर व एयर प्यूरीफायर शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने भारत में अपना नया एयर प्योरिफायर Mi Air Purifier 3 लॉन्च कर दिया है, जो कि ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

कीमत
बात करें कीमत की तो कंपनी ने इसे 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। यह एयर प्योरिफायर 3 Amazon और Flipkart पर 7 नवंबर से उपलब्ध होगा।  

फीचर्स
Air Purifier 3 में टच-इनेबल्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसके जरिए यह रियल टाइम में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) की जानकारी देता है। इस एयर प्योरिफायर को Mi Home App से कनेक्ट कर AQI को मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें एक प्राइमरी फिल्टर
दिया गया है, जो कि हवा में मौजूद बड़े कणों (PM 10 और उससे ऊपर) को फिल्टर करता है।

वहीं दूसरा ट्रू HEPA फिल्टर है, जो कि 99.97% स्मॉल पल्यूटैंट्स जैसे PM 2.5 को फिल्टर करता है। इसके अलावा इसमें एक ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर दिया गया है, जो कि हवा से जहरीले कणों और बदबू को हटाने का काम काम करता है। इसका 360 डिग्री सिलिंड्रिकल फिल्टर डिजाइन घर में हर दिशाओं से आने वाली हवाओं को प्योरिफाइ करता है। इसमें क्लीन एयर डिलिवरी रेट (CADR) दिया गया है। यह 484 स्क्वेयर फीट एरिया में हर मिनट 6333 लीटर हवा को प्योरिफाइ करता है।

Tags:    

Similar News