इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia-8, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia-8, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-26 09:41 GMT
इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia-8, कीमत और फीचर्स कर देंगे हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने अपना नए फ्लैगशिप Smartphone Nokia-8 को पिछले महीने लंदन में लॉन्च किया था और अब इस फोन को मंगलवार को इंडिया में भी लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इंडिया में इस Smartphone को अभी सिर्फ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है और इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट के बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका Dual Rear Camera है, जिसे कार्ल जाइस के साथ मिलकर बनाया गया है। Nokia-8 की बॉडी पूरी तरह से एल्यूमिनियम से बनी हुई है, साथ ही इसमें हाई ग्लास मिरर फिनिश दिया गया है। 

Nokia-8 के Features:

इस Smartphone की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है तो पहले इसके कैमरे की ही बात कर लेते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का Dual Rear Camera और 13+13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। इस फोन में 5.3 इंच के डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये फोन हीट मैनेजमेंट टेकनीक से लैस है और ये ज्यादा गर्म नहीं होगा। इसके साथ ही इसमें 3090mAh की बैटरी है। पहले माना जा रहा था कि ये फोन Android "O" पर चलेगा लेकिन ऐसा नहीं है। ये फोन Android 7.1.1 पर ही रन करेगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि सबसे पहले Android "O" Nokia-8 में ही आएगा। 

कितने का है Nokia-8?

वहीं Nokia-8 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने भारत में इसे 36,999 रुपए में उतारा है। इसे मंगलवार सुबह ही ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी देखा गया था। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया था। इस फोन को टेंपर्ड ब्लू, पॉलिश्ड ब्लू, स्टील कलर और पॉलिश्ड कॉपर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 14 अक्टूबर से ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए Amazon और ऑफलाइन अवेलेबल हो जाएगा।

Similar News