फीचर फोन: Nokia 220 4G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर फोन: Nokia 220 4G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-04-30 10:46 GMT
फीचर फोन: Nokia 220 4G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global (एचएमडी ग्लोबल) के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) ने अपना नया 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Nokia 220 4G (नोकिया 220 4जी) है। फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इस फीचर फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में ​कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

बात करें कीमत की तो Nokia 220 4G फीचर फोन की कीमत 229 चीनी युआन (करीब 3,200 रुपए) है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Nokia 220 4G फीचर फोन की स्पेसिफिकेशन
Nokia 220 4G फीचर फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में वीजीए कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 16MB रैम और 24 MB स्टोरेज दी गई है। 

पावर के लिए इस फोन में 1,200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का के अनुसार बैटरी यूजर्स को 6.3 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

LG Velvet में मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा, कंपनी ने दी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी

इसके अलावा इस फोन में नोकिया लोकप्रिय Snake गेम दिया गया है। इस फीचर फोन में टॉर्च, FM रेडियो, डुअल सिम, एमपी 3 प्लेयर और स्पीड डायलिंग का सपोर्ट मिलता है।
 

Tags:    

Similar News