9 सीरीज: Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Honor 9A, Honor 9C and Honor 9S launch, know features
9 सीरीज: Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
9 सीरीज: Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei (हुआवै) की सब- ब्राण्ड Honor (ऑनर) ने नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं 9 सीरीज की, जिसके तहत Honor 9A (ऑनर 9ए), Honor 9C (ऑनर 9सी) और Honor 9S (ऑनर 9एस) को ग्लोबल बाजार में उतारा है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 8 सीरीज के तहत ऑनर Honor 8A (ऑनर 8ए) और Honor 8A Prime (ऑनर 8ए प्राइम) को पेश किया था। 

फिलहाल जानते हैंHonor की 9 सीरीज स्मार्टफोन्स के बारे में। सबसे पहले बात करते हैं कीमत की, जो कि तीनों मॉडल की अलग अलग हैं। इनमें Honor 9A को RUB 10,990 (करीब 11,300 रुपए) में लॉन्च किया गया है। वहीं Honor 9C की कीमत RUB 12,990 (करीब 13,400 रुपए) और Honor 9S की कीमत RUB 6,990 (करीब 7,200 रुपए) रखी है।

LG Velvet में मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा, कंपनी ने दी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Honor 9A   

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

इस फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक एमटी 6762आर चिपसेट दिया गया है। जबकि पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Honor 9C  
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो यहां भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Kirin 710 चिपसेट का उपयोग किया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Mi 10 Youth हुआ लॉन्च, मिड प्राइस में मिलेगा दमदार कैमरा

Honor 9S  
Honor 9S में 5.45 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। Honor 9S में कंपनी ने मीडियाटेक एमटी 6762आर चिपसेट दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,020 mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   30 April 2020 9:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story