Google Tez से अब करें बिजली, पानी और गैस के बिल का भुगतान

Google Tez से अब करें बिजली, पानी और गैस के बिल का भुगतान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-17 07:38 GMT
Google Tez से अब करें बिजली, पानी और गैस के बिल का भुगतान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। UPI फीचर से लैस गूगल तेज ऐप अब यूजर के बिल पेमेंट करना भी शुरू करेगा। कैशलैस लेन-देन के बाद अब गूगल के तेज ऐप में बिल पेमेंट करने का विकल्प भी जोड़ा गया है। नया ऐप एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों में उपलब्ध हो गया है। इसका सीधा मुकाबला पेटीएम, मोबीक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट से होगा, जो काफी लंबे वक्त से बिल पेमेंट की सुविधा दे रहे हैं। पिछले साल गूगल ने दिसंबर में इसे लेकर ऐलान किया था। आप गूगल तेज़ ऐप के माध्यम से अब बिजली बिल, गैस बिल और लैंडलाइन बिल भर पाएंगे। इसके अलावा यह ऐप डीटीएच रीचार्ज और इंश्योरेंस के प्रीमियम को भी सपोर्ट करेगा। ऐप में फिलहाल एसीटी, एयरटेल, डिशटीवी, डोकोमी, एमटीएनएल और टाटा पावर समेत 70 बिल पेमेंट जोड़े गए हैं।
 

 

गूगल के प्रवक्ता ने बताया, ""जैसा कि हमने 2017 में ऐलान किया था, हम गूगल तेज़ के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बिल पेमेंट का विकल्प शामिल कर रहे हैं।"" बिल भरने के लिए आपको ऐप के पेमेंट सेक्शन में जाकर सिलेक्ट पेमेंट पर टैप करना होगा। यहां ऐकाउंट बनाने के बाद ऐप आपके बिल का ब्यौरा वेरिफाई करेगा और सारी जानकारी दे देगा। बिल भरने के लिए फिर आपको अपना बैंक खाता इसमें जोड़ना होगा। बाद में यूपीआई पिन का इस्तेमाल करते हुए बिल पे हो जाएगा।


इसके अलावा यूज़र इसके ज़रिए वर्तमान बिल पर भी नज़र रख पाएंगे। ऐप में बकाया और भुगतान किए हुए बिल देखे जा सकते हैं। साथ ही पिछले भुगतान से जुड़ी जानकारी भी यह ऐप यूज़र को दिखाएगा। आपको एंड्रॉयड (8.0) या आईओएस (वी8.0) से गूगल तेज़ ऐप का नया वर्ज़न इंस्टाल करना होगा। ऐप एंड्रॉयड 4.4 या उससे बाद वाले और आईओएस 8.2 या उसके बाद वाले वर्ज़न पर ही चलेगा।

 


जानकारी के मुताबिक गूगल तेज़ के भारत में 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा यूज़र हैं। साथ ही लॉन्च के बाद से अब तक इसके ज़रिए 14 करोड़ लेन-देन किए जा चुके हैं। भारत में गूगल "तेज़" के लॉन्च करने के चौबीस घंटों के अंदर ही इस ऐप को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था। बता दें कि यह ऐप भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और अंग्रेजी व सात क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगू शामिल है। यह ऐप चार बैंकों की साझेदारी में काम करता है जिसमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल है। इससे 50 यूपीआई सक्षम बैंकों के यूज़र के साथ लेनदेन किया जा सकता है। अब इसमें बिल पेमेंट की सुविधा शामिल हो गई है।

Similar News