इंडिया में लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन

इंडिया में लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-08 06:01 GMT
इंडिया में लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Oppo ने गुरुवार को भारतीय मार्केट में Oppo F5 Youth को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुए Oppo F5 का ही नया एडिशन है। इस स्मार्टफोन में 18:9 का डिसप्ले और हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा AI-बेस्ड ब्यूटिफिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह स्मार्टफोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत

कंपनी ने Oppo F5 Youth को भारत में 16,990 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। इसके साथ ही यह फोन 8 दिसंबर यानि आज से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर पेश किया जाएगा। फिलहाल ऑफर्स के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Oppo F5 Youth में 6-इंच LTPS TFT डिसप्ले फुल-एचडी+ (1080x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6763T (Helio P23) SoC के साथ 3GB रैम 32GB स्टोरेज से लैस है। इसकी स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में डुअल-सिम कार्ड स्पोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo F5 Youth में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर f/2.2 अपर्चर लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ मौजूद है। Oppo F5 Youth में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, A-GPS, माइक्रो-यूएसबी को यूएसबी ओटीजी सपोर्ट करे साथ पेश किया गया है। वहीं, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 3,200mAh की बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं फोन में फेशियल अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में Xiaomi Mi A1 पर मिलेगी 2,000 रुपये की छूट

Similar News