pTron Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

pTron Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-12 03:59 GMT
pTron Pulsefit स्मार्टवॉच और Pulsefit फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ऑडियो एसेसरीज ब्रांड pTron (पीट्रोन) ने भारत में Pulsefit P261 स्मार्टवॉच और Pulsefit F121 फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। दोनों ही डिवाइस किफायती कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ आती हैं। दोनों ही डिवाइस को एक साल की वारंटी के साथ बाजार में उतारा गया है। इन दोनों डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट flipkart से खरीदा जा सकेगा। इनकी बिक्री 13 जून 2021 से शुरू होगी।

बात करें कीमत की तो pTron Pulsefit P261 स्मार्टवॉच को 1,299 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्पोर्टी कलर ऑप्शन स्टील ब्लू और इन्फर्नो ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वहीं pTron Pulsefit F121 फिटनेस बैंड की कीमत 899 रुपए रखी गई है। यह एक्टिव ग्रीन, टोर रेड, रेसिंग ब्लू और ओनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। आइए जानते हैं दोनों डिवाइस की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

Pulsefit P261 स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टवॉच iOS और एंड्राइड सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 1.54 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 240x240 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें टच इनेबल वायरलेस कॉलिंग के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। जिसमें वर्कआउट मैट्रिक्स और कस्टमाइज वॉच फेस शामिल हैं। इसमें स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल दिया गया है। जबकि इस स्मार्टवॉच में दी गई बैटरी 3 दिनों की बैटरी लाइफ देती है। 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ v4.0 दिया गया है। इसे USB चार्जिंग केबल से चार्ज किया जा सकेगा। इसमें बिल्ट-इन माइक, स्पीकर, BT कैमरा रिमोट, BT म्यूजिक कंट्रोल, BT पुश नोटिफिकेशन, एंटी लॉस्ट, वाइब्रेशन अलर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

OnePlus TV U1S सीरीज भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 39,999, जानें खूबियां
 
Pulsefit F121 फिटनेसबैंड: स्पेसिफिकेशन्स
यह एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है, जो कि IP65 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 0.96 इंच की TFT कलर डिस्प्ले दी गई है। Pulsefit P261 स्मार्टवॉच की तुलना में यह शानदार बैटरी लाइफ भी प्रदान करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है। यह सुपर USB चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v4.0 दिया गया है। इसमें BT v4.0, स्टेप काउंट, हर्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिये गये हैं। इसके अलावा स्मार्ट फिटनेस बैंड में 5 एक्टिव फिटनेस मोड दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News