रेडमी नोट 11 एसई भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 एसई भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2022-05-25 12:47 GMT
रेडमी नोट 11 एसई भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी रेडमी नोट 11 लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए एक और हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसे नोट 11 एसई नाम दिया गया है। ये एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है, जो Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन शेडो ब्लैक और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल यह चीनी मा​र्केट में उपलब्ध है। भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 

बात करें कीमत की तो, Redmi Note 11SE को 999 युआन (लगभग 11,640 रुपए) में लॉन्च किया गया है। चीन में इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में...

Redmi Note 11SE स्पेसिफिकेशन्स 
Redmi Note 11SE में 6.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्योलूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल, और 2-मेगापिक्सल का पोर्टेट सेंसर शामिल है। 

जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News