इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note-8, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note-8, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-22 04:54 GMT
इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note-8, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए एंड्रायड फैबलेट को 23 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए कंपनी की तरफ से मीडिया को लॉन्चिंग इवेंट के लिए इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.3 इंच हो सकती है, इसलिए इसे फैबलेट कहा जा रहा है। हालांकि अभी तक कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसके बावजूद भी मार्केट में इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।

क्या हो सकते हैं Galaxy Note-8 के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस नए स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स होने की उम्मीद है। इसमें 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ ड्युअल रियर कैमरा भी हो सकता है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी रैम होने की बात भी सामने आई है, साथ ही इसमें 3300 एमएएच की बैटरी होने की संभावना भी है।

Similar News