Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-11-25 10:35 GMT
Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं। यहां हम बात कर हे हैं Galaxy A12 (गैलेक्सी ए12) और Galaxy A02s (गैलेक्सी ए02एस) की। दोनों ही बजट फोन हैं और इन्हें चार कलर विकल्प ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट के साथ बाजार में उतारा गया है। 

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। जबकि Galaxy A02s सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...

Headphone: प्रसिद्ध ऑटोमेकर लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च किए हेडफोन और इयरफोन 

कीमत
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के 3GB रैम 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 179 (करीब 15,800 रुपए) है। वहीं इसके 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 (करीब 17,500 रुपए), जबकि 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। 

वहीं बात करें Galaxy A12 स्मार्टफोन की तो यह 2021 से यूरोपियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Samsung Galaxy A02s की कीमत EUR 150 (करीब 13,000 रुपए) है। यह फोन 3GB रैम 32GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। 

Galaxy A12 स्पेसिफिकेशन्स 
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ TFT डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Skullcandy Crusher Evo भारत में हुआ लॉन्च 

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हेलियो P35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावरबैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। 

Galaxy A02s स्पेसिफिकेशन्स 
Samsung Galaxy A02s स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 SoC का सपोर्ट मिलेगा। वहीं पावरबैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। 
 

Tags:    

Similar News