स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-09-04 10:32 GMT
स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A42 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियन कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Galaxy A42 (गैलेक्सी ए42) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप यानी कि चार कैमरे दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी भी इस फोन में मिल जाती है। बात करें कीमत की तो फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 

रिपोर्ट्स की माने तों कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए के आसपास रख सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में... 

Samsung ने लॉन्च किया पहला 5G पावर्ड फ्लेक्सिबल लैपटॉप

Samsung Galaxy A42 5G स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की इन्फिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। अन्य सेंसर की जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिली है, माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Exynos या स्नैपड्रैगन 600 सीरीज की चिपसेट दी जाएगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News