इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J2 (2018), जानें कीमत और खासियत

इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J2 (2018), जानें कीमत और खासियत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-28 06:21 GMT
इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J2 (2018), जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने इंडिया में अपना बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy J2 (2018) भारत में लॉन्च कर दिया है। पहली नजर में ऐसा प्रतीत होता है कि सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) इस साल की शुरुआत में वियतनाम में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy J2 Pro (2018) का भारतीय अवतार है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका बजट स्मार्टफोन Galaxy J2 (2018) सैमसंग मॉल फीचर से लैस होगा। याद रहे कि कंपनी ने इस ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को Samsung Galaxy On7 Prime के साथ लॉन्च किया था। Galaxy J2 (2018) की सीधी भिड़ंत शाओमी के लोकप्रिय हैंडसेट Redmi 5 से होगी।

 


 

कीमत, लॉन्च ऑफर और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) का दाम 8,190 रुपये है। जानकारी दी गई है कि यह हैंडसेट 27 अप्रैल से गोल्ड, ब्लैक और पिंक रंग में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के लिए Samsung ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। जियो सब्सक्राइबर के पास Samsung Galaxy J2 (2018) खरीदने पर 2,750 रुपये से इंस्टेंट कैशबैक पाने का मोका है। कैशबैक की राशि मायजियो अकाउंट में आएगी। इसके लिए 198 रुपये या 299 रुपये के प्लान से रीचार्ज कराना होगा। Jio सब्सक्राइबर को हर महीने अतिरिक्त 10 जीबी 4जी डेटा भी दिया जाएगा। यह सुविधा अगले 10 रीचार्ज तक उपलब्ध होगी।
 

स्पेसिफिकेशन

 

 

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) में 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिजॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। 8.4 मिलीमीटर मोटाई वाले गैलेक्सी जे2 (2018) में 1.4 गीगाहर्टज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy J2 (2018) में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। जिसके 18 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 143.8 x 72.3 x 8.4 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है।

Similar News