सैमसंग गैलेक्सी एम13 हुआ लॉन्च, इसमें है 6,000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल

स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम13 हुआ लॉन्च, इसमें है 6,000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल

Manmohan Prajapati
Update: 2022-07-14 12:10 GMT
सैमसंग गैलेक्सी एम13 हुआ लॉन्च, इसमें है 6,000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी एम13 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन को 4G और 5G वैरिएंट्स में पेश किया गया है। दोनों ही वैरिएंट्स  में अलग अलग फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। 

बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy M13 4G वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। इसमें 4GB रैम और और 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। जबकि 5G वैरिएंट में 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 और 6GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। 

Samsung Galaxy M13 4G स्पेसिफिकेशन्स 
Samsung Galaxy M13 4G में 6.6-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम भी बढ़ाने का विकल्प मिलता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन्स 
इस वैरिएंट में 6.5-इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

 

Tags:    

Similar News